Bitcoin Kya Hai ? (Full Guide)

नमस्कार दोस्तों।
आज की इस पोस्ट में हम बात करते है बिटकॉइन (Bitcoin) जिसको short में BTC कहा जाता है।

बिटकॉइन क्या है? , ये कैसे काम करता है?
इसका उपयोग कोन कर सकता है? , बिटकॉइन कैसे कमाए ? इस सब questions का उत्तर मैं आज आपको बताऊंगा दोस्तों ।

1• सब से पहले जानते है की बिटकॉइन क्या है?

दोस्तों बिटकॉइन पैसे का दूसरा रूप है ओर बहुत ही नया माध्यम है भुगतान करने का ।

बिटकॉइन एक डिजिटल cryptocurrency है।

ये वर्चुयल है मतलब की आप इसको स्पर्श नही कर सकते
केवल इंटरनेट पर आप इसका ऑनलाइन इस्तेमाल कर सकते हो।
क्यों की यह एक  आभाषी मुद्रा है जिसको देखा नही जा सकता प्रत्यक्ष रूप से ,  केवल उसे काम मे लाया जा सकता है।

जैसे की हमारे इंडियन रुपये को पैसे , आना ,नग , Etc. मे दर्शाया जाता है बैसे ही बिटकॉइन को Satoshis , bits , $btc
mBTC, µBTC, etc. मे बताया जाता है।

यह एक ओपन सोर्स है जिसको हर कोई इस्तेमाल कर सकता  है इस पर किसी व्यक्ति बिशेष का अधिकार या की बैंक या संस्था आदि का हक नही होता है।

2• बिटकॉइन का क्या उपयोग है ??

आपने ऊपर जाना की What is Bitcoin
अब जानते है की Whats the use off Bitcoin.

बिटकॉइन का इस्तेमाल आप ऑनलाइन शोपिंग , रिचार्ज , भुगतान करने , पेमेंट रीसीव करने ओर भी बहुत कुछ करने के लिए आप बिटकॉइन का इस्तेमाल कर सकते है।

एक बिटकॉइन की कीमत अभी 605.77$ है

मतलब की इंडियन रुपये मे देखा जाये तो  42000RS है।

ये किमत मार्केट के अनुसार ऊपर नीचे होती रहती है

लेकिन आप सोच सकते है दोस्तो की सिर्फ 1btc मे 42000rs होते है जो की बहुत ज़्यादा रकम है एक नॉर्मल इंसान के लिए तो इसे कैसे कमाया जाये घर बैठे।

चिंता मत कीजिए दोस्तो
मैं आपको कुछ ऐसी पूरी तरह से trusted sites बताऊंगा  जिनसे आप एक महीने मे लगभग  0.5btc या फिर 1btc ओर इस से ज़्यादा भी कमा लोगे।
मतलब की हर महीने 20000rs से 50000rs के बीच में।
लेकिन आपको बता दूँ की अगर आप काम को मजाक मे लेते है तो       आप गलत है
फिर आप इस काम को भूल जाओ
मैं खुद दोस्तो बिटकॉइन  के काम को लगभग 4   महीने से कर रहा हु ओर अब बहुत अच्छी कमाई कर रहा हूँ।

बिटकॉइन की अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो देखें

Comments

Popular posts from this blog

Facebook Pishing Page Kese Banaye 5 Minutes Me.

Fake number se WhatsApp account kese banye ( Teen Tarike)

+62 Wale Number Se Whatsapp Account Kese Banaye.